मसलिया में चोरी का खुलासा, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दो आरोपी दबोचे गए
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 10 minutes ago
- 2 min read
दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पलासी में 13 दिसंबर 2025 को हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। पीड़िता एमेली बास्की (40 वर्ष) के लिखित आवेदन के बाद दर्ज प्राथमिकी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू की।
मांग कर खाने और मधु बेचने के बहाने घूम रहे थे चोर
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना के दिन गांव में मांग कर खाने और मधु बेचने के बहाने कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे थे। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ाई और ऐसे लोगों पर नजर रखी, जिससे चोरी की कड़ी खुलती चली गई।
पुलिस की घेराबंदी, दो आरोपी और एक बालक हिरासत में
16 दिसंबर 2025 को मसलिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आजाद घोष (40 वर्ष) और साधु घोष (30 वर्ष), दोनों निवासी गाढ़बाता थाना बुदपुर जिला मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) तथा एक विधि विरुद्ध बालक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान तीनों ने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।
निशानदेही पर चोरी का माल बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया एक जोड़ा चांदी का पायल और एक चांदी का चेन बरामद कर लिया, जिससे पूरे मामले पर मुहर लग गई। बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज कर दी।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी, बाल सुधार गृह भेजा गया बालक
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में चोरी और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।








Comments