रानेश्वर के पास भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 8 minutes ago
- 2 min read
दुमका–सिउड़ी मुख्य पथ पर रानेश्वर बाजार के समीप सोमवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर से अफरा-तफरी मच गई। हादसा इतना भयावह था कि कुछ देर के लिए सड़क पर चीख-पुकार मच गई, हालांकि गनीमत रही कि चालक और उपचालक बाल-बाल बच गए।
अचानक ब्रेक बना हादसे की वजह
दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों के चालकों के अनुसार आगे चल रही ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रही ट्रक चालक वाहन को संभाल नहीं सका और जोरदार टक्कर मार दी। आगे वाली ट्रक मैदा लादकर देवघर से पश्चिम बंगाल के सिउड़ी जा रही थी, जबकि पीछे से धान लदी ट्रक पाथरगामा से कोलकाता की ओर जा रही थी।
टक्कर इतनी भीषण कि केबिन में घुस गया ट्रक
टक्कर की شدت का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पीछे से टक्कर मारने वाली ट्रक का अगला हिस्सा आगे चल रही ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गया। ट्रक का स्टीयरिंग और अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया, जबकि शीशे टूटकर सड़क पर तितर-बितर हो गए। दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
खाई में गिरने से बाल-बाल बचे वाहन
अचानक ब्रेक लगाने वाली ट्रक टक्कर के बाद खाई में गिरने के कगार पर पहुंच गई। दोनों ट्रक आपस में फंसकर खाई के पास अटक गए, हालांकि सौभाग्य से कोई भी वाहन पलटा नहीं। हादसा अगर कुछ इंच और बढ़ जाता तो बड़ी जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता था।
चालक–उपचालक सुरक्षित, पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे में दोनों ट्रकों में सवार चालक और उपचालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही रानेश्वर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।








Comments