पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर छह अभियुक्तों को भेजा जेल
दुमका। जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र में महिला को निर्वस्त्र कर जूतों की माला पहना कर घुमाने की शर्मनाक घटना सामने आयी है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी के साथ भागी महिला को प्रेमी की पत्नी ने घरवालों के साथ मिलकर पहले पीटा, फिर निर्वस्त्र कर गले में जूतों की माला पहना कर उसे गांव में कुछ दूर तक घुमाया। घटना बुधवार रात की है। इस मामले में रानीश्वर थाना की पुलिस ने गुरुवार की शाम महिला के बयान पर दो महिला समेत 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने प्रेमी की पत्नी मिनी देवी, रासमुनि देवी, सोनू मिर्धा, सनातन मिर्धा, राजू मिर्धा व मदन हांसदा को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मसानजोर की रहने वाली महिला की शादी रानीश्वर के एक गांव में हुई है। इसी गांव में कदमा गांव के माणिक मिर्धा की भी शादी हुई। छह माह पहले माणिक और कुलुगु गांव की महिला के बीच प्रेम हो गया। एक माह पूर्व विवाहिता अपने प्रेमी युगल के साथ रोजगार की तलाश में पश्चिम बंगाल के बघ्र्द्धमान चली गई। बुधवार की शाम दोनों वापस कदमा गांव लौटे। यहां पति को दूसरी महिला के साथ देखने पर पत्नी ने घरवालों के अलावा गांव में रहने वाले दूसरे रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी। रात करीब 10 बजे घर के एक दर्जन लोगों ने महिला को पकड़ा। पहले जमकर पिटाई की, फिर उसके कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर गले में जूतों की माला पहना कर उसे गांव में कुछ दूर तक घुमाया। गुरुवार की शाम पीड़िता ने थाना आकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। महिला ने पुलिस को बताया कि प्रेमी व उसकी पत्नी के घरवालों ने मारपीट कर कमाए हुए 25 हजार रुपये भी छीन लिये। पुलिस ने महिला के बयान पर गांव के सोनू मिर्धा, सनातन मिर्धा, राजू सोरेन, रासमुनि डोमिन, फुलमनी देवी, सरस्वती देवी, कुसल देवी, मैनी देवी, मदन हांसदा, माणिक मिर्धा, तलावती देवी, फूलकुमारी देवी के खिलाफ भादवि की धारा 147, 148, 504, 506, 354 बी, 379, 509/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। थाना प्रभारी राजीव प्रकाश ने बताया कि जिन 12 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, वे सभी प्रेमी के घरवाले हैं। प्रेमी की पत्नी समेत छह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी छह की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है।
Comentários