शिबू सोरेन के छोटे बेटे बसंत सोरेन का दर्द भी कुछ कम नहीं
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Aug 9, 2025
- 1 min read

झारखंड के निर्माता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के भावुक संदेश लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। लेकिन इस दुःख की घड़ी में, उनके छोटे बेटे बसंत सोरेन के दर्द पर कम ही चर्चा हो रही है।
बसंत सोरेन, जिन्हें बाबा बेहद पसंद करते थे, अंतिम समय तक उनके साथ रहे। जब शिबू सोरेन इलाज के लिए दिल्ली गए थे, तब भी बसंत हर पल उनके साथ मौजूद थे। अब बाबा के न रहने की कमी उन्हें गहराई से महसूस हो रही है।
चौथ कर्म के अवसर पर, बसंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर अपने मन की भावनाएं साझा करते हुए लिखा—
"बाबा की स्मृति में…
आज हमारे पूज्य बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को इस धरती से विदा लिए चौथा दिन हो गया। इस अवसर पर उनका पारंपरिक 'चौथा' कर्म विधिपूर्वक सम्पन्न हुआ। हर मंत्रोच्चारण, हर आहुति में — बाबा के जीवन के तप, त्याग और संस्कारों की अनुगूंज स्पष्ट रूप से महसूस होती रही।"

उन्होंने बताया कि इस मौके पर झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो भी पहुंचे और बाबा के साथ बिताए संस्मरणों को भावुक स्वर में साझा किया। महतो ने दोनों भाइयों को सांत्वना देते हुए कहा कि यह दुःख केवल परिवार का नहीं, पूरे झारखंड का है।
पोस्ट के अंत में बसंत सोरेन ने लिखा—
"बाबा अब हमारे बीच भौतिक रूप में नहीं हैं, लेकिन उनके आदर्श, उनके विचार, और उनका संघर्षपूर्ण जीवन — सदैव हमारे पथ को आलोकित करता रहेगा।"








Comments