top of page

बाल कावड़ यात्रा में बोल बम के जयकारे से गूंजा शहर

दुमका मारवाड़ी युवा मंच के प्रेरणा द्वारा रविवार को श्री दादी श्याम मंदिर से बाल कावड़ यात्रा निकाली गई। यह कावड़ यात्रा नगर भ्रमण करते हुए छोटा ठाकुर बड़ी पहुंची जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कावड़ यात्रा में 100 छोटे-छोटे बच्च कंधे पर कावड़ उठा बोल बम के नारो के साथ शामिल हुए और बाबा को जलार्पण किया। कांवड़ यात्रा में प्रेरणा शाखा की पूरी टीम के साथ विशेष कर श्री कृष्ण सखा मंडल एवं श्याम सेना ने भी अपना भरपूर योगदान दिया। कई जगहों पर पुष्प वर्षा की गई। साथ ही चौक चौराहे पर फल, शरबत, टॉफी और पानी की व्यवस्था की गई थी। सावन की एकादशी के दिन जलाभिषेक के पश्चात सभी भक्तों ने बाबा की महा आरती की। संयोजिका मानसी मोदी और अंजना भुवानिया ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच के प्रेरणा द्वारा सनातन धर्म के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। अंत में सभी भक्तों और बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। कांवड़ यात्रा में रानी नारनोली, गुंजा पटवारी, शालिनी कोटरीवाल, मंजु झुनझुनवाला, अलका आबुवाला, सुलोचना नारनोली आदि भी शामिल हुए।

30 views0 comments
Post: Blog2 Post
bottom of page