top of page
Writer's pictureSanthal Pargana Khabar

दुमका ग्रीन माउंट स्कूल में छात्रों को किया गया सम्मानित



दुमका. ग्रीन माउंट अकैडमी सेकंड ब्रांच के प्रांगण में मैट्रिक में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों एवं सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के सम्मान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. 97•4 प्रतिशत प्राप्त करने वाले हर्ष कुमार को प्राचार्य प्रकाश चौधरी ने पुरस्कृत किया द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सत्यम कुमार को 94% प्राचार्य तुषार दत्ता सर ने सम्मानित किया तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अमन राज 92% को सचिव करून कुमार राय ने सम्मानित किया. करुण कुमार राय ने कहा कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के बावजूद इतना अच्छा रिजल्ट होना बच्चों और शिक्षकों की अथक मेहनत का प्रतिफल है. उन्होंने कहा ग्रीन माउंट स्कूल मान्यता प्राप्त नहीं है यंहा बच्चों को IXth और 10th में कोचिंग के रूप में पढ़ाया जाता है फिर भी इतनी अच्छी रिजल्ट होना अभिभावकों का विश्वास शिक्षकों का सहयोग और बच्चों का अथक मेहनत का ही प्रतिफल है इसी तरह स्कूल परिवार शहरवासियों से वादा करती है की आपका सहयोग और विश्वास मिलता रहे तो आगे भी शिक्षा जगत में अपना परचम लहराते रहेंगे.

47 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page