दुमका । बीएससी फाइनल में एक विषय की परीक्षा छूट जाने पर रांची के बिरसा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय (बीएयू) के छात्र सुमित कुमार (23 वर्ष) ने शुक्रवार की रात मसानजोर के मुरजोरा गांव स्थित आवास में फांसी लगा ली। शनिवार को पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मसानजोर थाना के सहायक अवर निरीक्षक भवेश रवानी ने बताया कि सुमित रांची में रहकर एग्रीकल्चर विद्यालय में पढ़ाई कर रहा था। कुछ दिन पहले उसकी बीएससी फाइनल में एक विषय की परीक्षा छूट गई। इस बात को लेकर वह काफी तनाव में था। शुक्रवार को पिता ने फटकार लगाई और कहा कि उसकी लापरवाही की वजह से परीक्षा छूट गई है। अब उसका एक साल बेकार चला जाएगा। पिता की फटकार सुनने के बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। शनिवार की सुबह घर जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों को शंका हुई। स्वजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो पंखे से उसका शव लटक रहा था। स्वजन से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर शव कब्जे में लिया। पिता ने भी मौत का कारण फटकार लगाना बताया है। पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
top of page
bottom of page
Comments