top of page

ठाकुर श्याम सुंदर सिंह के नेतृत्व में मनाया गया हाईफा दिवस

Dumka. ठाकुर श्याम सुंदर सिंह के नेतृत्व में दुर्गा मन्दिर परिषर में वीर कुंवर सिंह चौक पर हाइफा दिवस पर हाइफा युद्ध के नेतृत्वकर्ता वीर योद्धा दलपत सिंह शेखावत जी को श्रद्धांजलि दी गई

23 सितम्बर 1918 को आज ही के दिन राजपूत योद्धाओं ने सात समुंदर पार विश्व इतिहास के सबसे रोचक युद्ध में 400 साल से गुलाम इजरायल को सिर्फ एक घंटे में आजाद करा दिया था

उक्त अवसर पर किशोर सिंह, मिथिलेश झा,लक्ष्मण चौधरी जाट( राजस्थान ),संदीप कुमार जय बमबम, विजय कुमार दास,पवन सिंह,बाबू मंडल,रमेश कुमार साह, देवानंद सोरेन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए


28 views0 comments

Komentáře


Post: Blog2 Post
bottom of page