दुमका. हंसडीहा स्थित संत फ्रांसिस मिशन के समीप खेल मैदान में शनिवार को आसमान से कहर बनकर गिरी बिजली। फुटबॉल मैच देखने गए दो युवक की इस वज्रपात से मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हंसडीहा स्थित संत फ्रांसिस मिशन के समीप खेल मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा था। इसी बीच अचानक बारिश शुरू हो गई। जहां मैच देखने गये दर्शक बारिश से बचने के लिए मैदान के समीप बने टेंट में चले गए। इसी दौरान टेंट में वज्रपात हो गई और टेंट के अंदर बैठे दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन युवक घायल हो गए। मृतक की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के जालवे गांव निवासी शिवलाल सोरेन 32 वर्ष एवं मधुबन गांव निवासी संतलाल हेम्ब्रम 20 वर्ष के रूप में की गई है। वहीं घायलों में जालवे गांव के ही अनिल हांसदा,अनिल सोरेन व सोमरा सोरेन शामिल हैं। घटना की सूचना पर हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार साहू पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच घायलों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुँचाया। जहां चिकित्सकों ने शिवलाल और संतलाल को मृत घोषित कर दिया।जबकि घायल युवक अनिल हांसदा और सोमरा टुडू की नाजुक हालत को देखते हुए देवघर रेफर कर दिया गया। अनिल सोरेन का ईलाज स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट में चल रहा है। इधर घटना के बाद जालवे गांव में मातम पसर गया।
top of page
bottom of page
Comments