भीषण गर्मी में राज्य स्तरीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट, खिलाड़ी बेहाल
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 10
- 1 min read

दुमका – झारखंड राज्यस्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन इन दिनों दुमका के सिदो-कान्हू इनडोर स्टेडियम में हो रहा है, लेकिन भीषण गर्मी में खिलाड़ियों की हालत खराब होती जा रही है। हैरानी की बात यह है कि खेलकूद संगठन का कोई भी सदस्य प्रतियोगिता स्थल पर नजर नहीं आ रहा।

राज्य के 17 जिलों के बालक वर्ग और 12 जिलों की बालिका टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। आज के दिन लगभग 28 मुकाबले खेले जाने हैं। प्रत्येक खेल औसतन 40 मिनट का होता है, और तैयारी व अन्य व्यवस्थाओं सहित एक खेल पूरा होने में करीब एक घंटा लग जाता है। इस तरह अगर खेल लगातार दिन-रात चलें, तब भी पूरे मुकाबले निपटाने में 28 घंटे का समय लग जाएगा — जो न तो व्यावहारिक है और न ही खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के अनुकूल। इसके बावजूद किसी भी तरह का प्राथमिक उपचार की व्यवस्था खेल स्थल पर मौजूद नहीं है।
खिलाड़ियों ने बताया कि तेज गर्मी में लगातार खेलना मुश्किल हो रहा है। न ठंडा पानी उपलब्ध है, न ही ठहराव के लिए उचित व्यवस्था। इनडोर स्टेडियम के बावजूद शीतलन की कोई कारगर सुविधा नहीं दिख रही है।

खिलाड़ियों और अभिभावकों ने जिला प्रशासन व खेलकूद संगठन से मांग की है कि जल्द से जल्द स्थिति का संज्ञान लिया जाए और उचित इंतज़ाम किए जाएं, ताकि खिलाड़ी सुरक्षित और स्वस्थ माहौल में अपना प्रदर्शन दे सकें।
留言