एसपी कॉलेज के मनोविज्ञान शिक्षक डॉ बिनोद शर्मा निलंबित
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 4 days ago
- 1 min read

महिला शिक्षक की शिकायत पर एसकेएमयू की बड़ी कार्रवाई
दुमका। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (एसकेएमयू) प्रशासन ने एक महिला शिक्षक की शिकायत और गठित जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर एसपी कॉलेज, दुमका में पदस्थापित मनोविज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ. विनोद कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह कार्रवाई झारखंड राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 2000 की धारा 10(18) के तहत की गई है।

निलंबन अवधि में बीएसके कॉलेज बरहरवा रहेगा मुख्यालय
निलंबन अवधि के दौरान डॉ. विनोद कुमार शर्मा का मुख्यालय बीएसके कॉलेज, बरहरवा निर्धारित किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निलंबन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान किया जाएगा। साथ ही एसपी कॉलेज, दुमका को डॉ. शर्मा को तत्काल कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया गया है, ताकि आदेश का त्वरित अनुपालन सुनिश्चित हो सके।

जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे होगी कार्रवाई : कुलसचिव
इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव रंजन शर्मा ने बताया कि महिला शिक्षक की शिकायत पर गठित जांच समिति की रिपोर्ट के आलोक में कुलपति द्वारा यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में सभी पीजी विभागाध्यक्षों, अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों तथा विश्वविद्यालय के वैधानिक व गैर-वैधानिक पदाधिकारियों को भी सूचना भेज दी है। जांच प्रक्रिया के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।









Comments