खाद्यान्न का भंडारण देख भड़के उपायुक्त, पूछा ‘‘क्या ऐसे रखा जाता है अनाज।’’
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 28
- 1 min read

दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने 28 जून को दुमका सदर प्रखण्ड परिसर में स्थित झारखंड राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। खाद्यान्न का भंडारण देख कर उपायुक्त भड़क गये। उन्होंने पूछा ‘‘क्या ऐसे रखा जाता है अनाज।’’। उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से खाद्यान्न का भंडारण, वितरण, रख-रखाव और सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी ली। उन्होंने गोदाम की स्टॉक पंजी, अनाज की मात्रा आदि की जांच की। उन्होंने गोदाम की सफाई व सही तरीके से अनाज का भंडारण करने का निर्देश दिया। गोदाम में लाईट कटने की स्थिति में पावर बैकअप का प्रबंध करने का निर्देश दिया। एनएफएसए और अन्त्योदय योजना के चावल को सुरक्षित भण्डारित करने हेतु पर्याप्त संख्या में वुडन कैरेट लगाने निदेश दिया। एफसीआई गोदाम के सामने लटके हुए बिजली के तारों को उपर उठाने का निदेश दिया ताकि अनाज से लदे ट्रकों से संपर्क न हो। प्रखंड मुख्यालय से गोदाम तक जाने वाला रास्ता बरसात के कारण खराब हो गया है उसे मरम्मत करने का निर्देश दिया।

Comments