पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, हंसडीहा में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 17
- 2 min read

उपायुक्त दुमका अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, छात्रों से किया संवाद
दुमका | 17 जुलाई 2025:
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, हंसडीहा, जिला दुमका में आज विद्यालय प्रबंधन समिति (वीएमसी) की बैठक का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त दुमका अभिजीत सिन्हा (अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति) ने की।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ राजवार, सरैयाहाट अंचल के अंचलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के प्रतिनिधि, जेएनवी बांका के प्रधानाचार्य, हंसडीहा थाना के थाना प्रभारी सहित अभिभावक-शिक्षक परिषद (पीटीसी) के नामित सदस्य उपस्थित रहे।

विद्यालय की चुनौतियों पर हुई विस्तृत चर्चा
बैठक की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कमल नयन पांडेय के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने विद्यालय की वर्तमान शैक्षणिक, भौतिक स्थिति एवं प्रमुख समस्याओं की जानकारी दी।
प्रमुख मुद्दों में शामिल रहे:
निम्न वोल्टेज व ट्रांसफार्मर की ऑटो कट समस्या
आंतरिक पथों का निर्माण
जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरण
जेएनवीएसटी में नामांकन वृद्धि हेतु रणनीति
सभी विषयों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। उपस्थित सदस्यों ने रचनात्मक सुझाव दिए एवं संबंधित विभागों ने उचित सहयोग का आश्वासन दिया।

उपायुक्त ने कक्षाओं व प्रदर्शनी का किया निरीक्षण
बैठक उपरांत उपायुक्त श्री सिन्हा ने विद्यालय की कक्षाओं का निरीक्षण कर छात्रों से संवाद किया। उन्होंने छात्रों की ज्ञान, अनुशासन और नवाचार क्षमता की सराहना की। इसके बाद एम.आई. रूम एवं एम.पी. हॉल का दौरा किया, जहाँ कला प्रदर्शनी, फोटोग्राफी, एवं स्वदेशी खिलौनों की भव्य प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

छात्रों को दिए प्रेरणादायक संदेश
एम.पी. हॉल में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने लक्ष्य निर्धारण, कठिन परिश्रम और सकारात्मक सोच के महत्व पर प्रकाश डाला।
छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने अपनी आईएएस बनने की प्रेरणादायक यात्रा साझा की और बताया कि किस तरह आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास से कठिनाइयों को पार किया जा सकता है।

विद्यालय विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
यह बैठक विद्यालय की सुरक्षा, आधारभूत सुविधाओं के विकास, और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध हुई।








Comments