top of page

दुमका में चाकलेट का लालच देकर पांच वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म



पुलिस ने दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार


दुमका । शिकारीपाड़ा में हैवानियत की हद पार पांच साल की बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक युवक घर के बाहर खेल रही अपने पड़ोस की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर गांव के बाहर सुनसान ईलाके में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। 20 वर्षीय आरोपी युवक का नाम इस्माईल मरांडी है। पीड़िता की माँ ने शिकारीपाड़ा थाना में इसको लेकर लिखित आवेदन देकर कारवाई की मांग की है। उसके अनुसार यह मामला तीन दिन पहले का है। उस दिन बच्ची ने आकर केवल इतना बताया कि इस्माईल ने उसे काफ़ी तंग किया। लेकिन बुधवार को वह दर्द से बेहाल होने लगी तो पूछने पर उसने सारी बातें बताई कि उसके साथ इस्माइल ने क्या-क्या किया। जब स्माइल के घर जाकर शिकायत की तो घर वालों ने कहा कि मामले को पंचायत में सुलझा लिया जाएगा। पंचायत में बात नहीं बनने पर मां बुधवार की देर शाम शिकारीपाड़ा थाना आई और थाना प्रभारी सुशील कुमार को सारी घटना बताई। पुलिस ने कांड संख्या 92/21 में भादवि धारा 376(एबी) और पोक्सो एक्ट की धारा 4/8 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के गांव पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लेकर आयी। गुरुवार को मेडिकल कालेज अस्पताल में बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई। शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।


248 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page