top of page

रांची: सिरमटोली फ्लाईओवर के पास से अगवा स्कूली छात्रा कुछ ही घंटे में सकुशल बरामद

ree

रांची के चुटिया थाना क्षेत्र से बुधवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां सिरमटोली फ्लाईओवर के पास से एक स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिया गया। छात्रा प्रतिदिन की तरह ई-रिक्शा से अपने स्कूल — बिशप वेस्टकॉट — जा रही थी, तभी अचानक एक कार में सवार अपराधियों ने उसे जबरन कार में खींच लिया और फरार हो गए।

पुलिस की तत्परता ने अपराधियों को चौंका दिया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। चुटिया थाना की टीम के साथ वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई। संदिग्ध रास्तों, संभावित ठिकानों और शहर के बाहर जाने वाले मार्गों पर छापेमारी शुरू हुई। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

ree

रामगढ़ में मिला सुराग, अपहरणकर्ता बच्ची को छोड़ हुए फरार


पुलिस के दबाव और सघन तलाशी अभियान से घबराकर अपहरणकर्ता छात्रा को रामगढ़ जिले के कुज्जू क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए। छात्रा फिलहाल सुरक्षित है और उसे पुलिस ने सकुशल परिजनों को सौंप दिया है।


जांच जारी, अपराधियों की तलाश तेज


पुलिस की विशेष टीम अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार सीसीटीवी विश्लेषण और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई कर रही है। जल्द ही इस मामले में बड़ी गिरफ्तारी संभव है।


पुलिस अपील: यदि किसी ने घटना से संबंधित कोई संदिग्ध गतिविधि देखी हो या फुटेज हो, तो नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन से संपर्क करें।

ree

 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page