दुमका से बड़ी खबर | ब्रेकिंग न्यूज़ होटल मत्स्यगंधा में देह व्यापार का भंडाफोड़, 6 हिरासत में
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 12, 2025
- 1 min read

दुमका नगर पालिका चौक स्थित होटल मत्स्यगंधा में देह व्यापार का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में गठित प्रशासनिक टीम ने होटल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान:
🔹 होटल के कमरों में चार युवतियां पाई गईं, जबकि
🔹 होटल रजिस्टर में केवल दो लोगों की एंट्री दर्ज थी।
🔹 एक कमरे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।
🔹 होटल संचालक, चार युवतियों और एक युवक को पुलिस हिरासत में लिया गया।
🔹 सभी को नगर थाना ले जाया गया है, जहां पूछताछ जारी है।
छापेमारी का कारण:
एसडीओ कौशल कुमार के अनुसार, यह कार्रवाई 15 जून को आयोजित एक परीक्षा से जुड़े पेपर लीक गिरोह की सूचना पर की गई। सूचना मिली थी कि यह गिरोह शहर के होटलों में ठहरा हुआ है।

इससे पहले साकेत होटल में भी छापा
प्रशासनिक टीम ने पूर्व में साकेत होटल में भी छापेमारी की थी, जहां से कुछ संदिग्धों को थाना लाया गया। साकेत होटल में एक रूम के ताला को कटर मशीन की सहायता से काटा गया इससे पूर्व भी साकेत होटल में कई बार छापेमारी हुई है और आपत्तिजनक स्थिति में लोग वहां से पकड़े गये है।
प्रशासन की यह मुहिम जारी रहेगी, जिससे शहर के होटल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।








Comments