top of page

शहर की टीन बाजार को साफसुथरा रखने के लिए अध्यक्ष स्वेता झा ने की बैठक


दुकानदारों ने इधर-उधर कचरा फेंका तो होगी कार्रवाई


दुमका। शहर की टीन बाजार सब्जी व फल मंडी को गंदगी से मुक्त कराने के लिए नगर परिषद ने पहली बार ठोस व्यवस्था की है। अब दुकानदार किसी भी सूरत में दुकान की गंदगी सड़क पर इधर-उधर नहीं फेंक पाएंगे। अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को बाजार को साफ सुथरा रखने के लिए नगर परिषद की अध्यक्ष श्वेता झा ने दुकानदारों के साथ बैठक की। अध्यक्ष ने कहा कि रोज दुकानदार दुकान की सारी गंदगी मुख्य सड़क में फेंक देते हैं। इससे बाजार में जगह- जगह गंदगी का ढेर लग जाता है। अब यह सब नहीं चलेगा। इसके बाद भी कोई दुकानदार गंदगी फेंकता मिलेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों ने कहा कि गंदगी फेंकने के लिए उचित स्थान नहीं है। अगर स्थान उपलब्ध करा दिया जाए तो वहां पर गंदगी डाली जाएगी।


इस पर सिटी प्रबंधक नजीबुल्लाह ने कहा कि दुकानदार एक निश्चित समय तय कर लें, उस समय पर एक गाड़ी भेज दी जाएगी और सभी उसमें कूड़ा कचरा डाल दें। इसके लिए उन्होंने दुकानदारों से ही समय मांगा। सभी ने कहा कि शाम आठ से नौ बजे के बीच वाहन भेज दिया जाए। उन्होंने सभी दुकानदारों से कहा कि वे मोबाइल नंबर के साथ अपनी दुकानों को सूची बनाकर नगर परिषद को भेज दें। जितनी जल्द सूची मिलेगी, उतनी जल्द गाड़ी भेजना शुरू कर दिया जाएगा। इस कार्य के लिए सभी दुकानदारों से एक माह में शुल्क के लिए 100 रुपया लिया जाएगा। इसके बाद भी कोई दुकानदार सड़क में गंदगी डालते हुए दिखेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।


106 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page