डकैती कांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, सिर्फ 10 भर चांदी बरामद
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 19
- 1 min read

गोपीकांदर/निज संवाददाता।
अरीचुआं गांव में 15 जुलाई को हुई डकैती की गुत्थी गोपीकांदर पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने शनिवार को मामले में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 10 भर चांदी, नकद ₹4500, सोने की नथिया, दो चांदी की माला, एक चांदी की अंगूठी और एक देशी कट्टा बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों में सदाम अंसारी (बासकन्द्री, पाकुड़), गुरूमल मंडल और दर्शन मंडल (सोनारपाड़ा), तथा मिनसार परवेज (कुश्चिरा, गोपीकांदर) शामिल हैं। सभी को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी सुमित भगत ने बताया कि घटना में शामिल पांच आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक फरार है, जिसकी तलाश जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि लूटे गए अधिकांश जेवरात अमड़ापाड़ा के एक ज्वेलरी दुकान में बेचे गए थे, जहां से बदले में मोटी रकम ली गई। पुलिस ने उक्त दुकान संचालक से पूछताछ की है।

उल्लेखनीय है कि अरीचुआं निवासी नयन कुमार राय के घर में संचालित होटल और दुकान में पांच नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती की थी। करीब ₹2 लाख नकद, 60 भर चांदी, 2 भर सोना और अन्य कीमती सामान लूटे गए थे। डकैती के दौरान एक राउंड फायरिंग कर परिजनों को कमरे में बंद कर दिया गया था।
हालांकि, 60 भर में से सिर्फ 10 भर चांदी की बरामदगी पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल खड़े कर रही है। मामले की जांच अब भी जारी है।








Comments