सरैयाहाट प्रखंड में आवास में पंचायत सचिव मांगते हैं घुस
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 1
- 1 min read

उपायुक्त के जनता दरबार में महिला ने लगाई न्याय की गुहार
दुमका। जिला के सरैयाहाट प्रखंड के अंतर्गत बढैत पंचायत के चिहूटिया गांव में प्रधानमंत्री आवास और अबुआ आवास योजना में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। उपायुक्त के जनता दरबार में 01 जुलाई को सरैयाहाट प्रखंड के चिहूटिया गांव की रंजना देवी और कविता देवी ने उपायुक्त को दिये आवेदन में पंचायत सचिव और बिचौलिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत सचिव मोना कुमारी पंचायत स्वंयसेवक तथा बिचौलिया के माध्यम से घूस मांगते हैं और नहीं दे पाने के कारण वे लोग झोपड़ी में रहने के लिये लाचार हैं।

पोलीथीन की छत में रहने को विवश
दुमका। कविता देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि वह अपने घर पर पोलीथीन डाल कर पूरे परिवार के साथ रहने को मजबूर है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास और अबुआ आवास दोनों स्वीकृत होने के बाद भी घर नहीं बन पाया क्योंकि वह 20 हजार घुस नहीं दे पायी। जियो टैग हो जाने के बाद उनके आवास को दूसरे व्यक्ति को दे दिया गया जिनका पक्का का मकान है जिन लोगों को पक्का का मकान है उन्हीं का आवास स्वीकृत किया गया है। सरैयाहाट अंचल कार्यालय का कई बार चक्कर लगाने के बाद भी उसका आवास स्वीकृत नहीं हो पाया। रंजना देवी ने अपने आवेदन में उपायुक्त को बताया है कि उनके स्वीकृत आवास को रद्द कर दिया गया तथा गाव के दबंग लोग उन्हें अपना हक मांगने पर धमकियां देते हैं। उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि गांव के प्रभावशाली लोग बिना मकान बनाये योजना पास करा कर सरकारी राशि का गबन कर लिये है।


Comments