दुमका में ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 9
- 1 min read

दुमका। आसनसोल रेल मंडल के दुमका जसीडीह रेल खंड पर स्थित बासुकीनाथ धाम रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। गौरतलब है कि बासुकीनाथ धाम रेलवे स्टेशन पर सोमवार को सुबह 10 बजे के करीब दुमका जसीडीह लोकल ट्रेन की ज़द में आ जान से एक व्यक्ति का सर धड़ से अलग हो गया। इस घटना के बाद स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। इसी बीच रेल प्रशासन द्वारा जरमुंडी थाना पुलिस को रेलवे पटरी से शव के बरामद होने की सूचना भेज दी गई। उधर सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर सुशील सिंह के नेतृत्व में जरमुंडी पुलिस स्टेशन पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानों मेडीकल कॉलेज भेज दिया गया।
Comentários