सेमीफाइनल में पीवी सिंधू हारी चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग फाइनल में पहुंची
टोक्यो ओलंपिक में 31 जुलाई को महिला एकल में शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) और चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग (Tai Tzu-ying) के बीच सेमीफाइनल मुकाबला में, यिंग पहला गेम 21-18 से ओर दुशारा गेम 21-12 से जीत कर फाइनल में अपना स्थान बना ली है । पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने पहले गेम में अच्छी बढ़त बनाई थी मगर उसे बरकार नही रख सकी। दुशरे सेट में वे शुरू से ही संघर्ष करती नजर आयी ।
