टोक्यो ओलंपिक में 31 जुलाई को महिला एकल में शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) और चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग (Tai Tzu-ying) के बीच सेमीफाइनल मुकाबला में, यिंग पहला गेम 21-18 से ओर दुशारा गेम 21-12 से जीत कर फाइनल में अपना स्थान बना ली है । पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने पहले गेम में अच्छी बढ़त बनाई थी मगर उसे बरकार नही रख सकी। दुशरे सेट में वे शुरू से ही संघर्ष करती नजर आयी ।
top of page
bottom of page
Comments