अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का दुमका में खुला कार्यालय
- Santhal Pargana Khabar
- Aug 22, 2023
- 1 min read

दुमका. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन दुमका शाखा का कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को अध्यक्ष शारदा मोहनका सचिव नीलम मोर के नेतृत्व में किया गया. सचिव नीलम मोर ने बताया कि आज हमारी संस्था के कार्यालय का उद्घाटन भगवान सतनारायण जी का पूजन अभिषेक के साथ किया गया। उन्हों ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य सामाजिक सेवा करनी है हम जैसे किसी बेटी के जन्म से शादी कराने तक हमारी संस्था जरूरतमंद के साथ खड़ा रहती है। संस्था की सभी मेंबर पूजा के मौके पर उपस्थित थी यह कार्यालय श्री श्री गौशाला के प्रांगण में खोला गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीनू भुवानिय,अंशु भुवानिया, रंजना हिम्मतसिंहका, अनीता नारनोली, पूजा पटवारी, सोनम दारुका, आशा बजाज,शोभा हिम्मतसिंहका, बबीता पटवारी, उमा आबूवाला,ओर लता झुनझुनवाला उपस्थित थी।

Comments