मौत की हाईवे बनी एनएच 133, दो दिन, दो सड़क दुर्घटना, दो की मौत
- Santhal Pargana Khabar
- Aug 7, 2021
- 1 min read
दुमका । हँसडीहा देवघर नेशनल हाईवे इन दिनों लगातार मौत का कहर बरपा रही हैं। पिछले दो दिनों में लगातार दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की जान ईलाज के दौरान चली गई। सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोरदाहा मोड़ के समीप टेंकर ने देवघर जिलान्तर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के बुढ़वाकूड़ा गाँव निवासी सोनालाल मरांडी को बुरी तरह से कुचल दिया। जानकारी के अनुसार सोनालाल दिग्घी हटिया अपनी मोटरसाइकिल से सब्जी खरीदने आया था। इसी दौरान कोरदाहा मोड़ के समीप देवघर की ओर से रही टैंकर ने उसे कुचल दिया। सरैयाहाट पुलिस ने युवक को ईलाज के लिए सरैयाहाट स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवघर रेफर कर दिया गया। देवघर में ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद टेंकर चालक कुछ दूरी पर अपनी गाड़ी छोड़ फरार हो गया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इससे एक दिन पहले भी सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पनपहरा गाँव निवासी मनमोहन यादव (38 वर्ष) को थाना क्षेत्र के ही नेशनल हाईवे पर तेज ़रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसके बाद देवघर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

यही हाल दुमका बासुकीनाथ सड़क का भी हो गया है......