उस समय के बीडीओ सुमन कुमार भी इस मामले में है अभियुक्त
दुमका । जामा थाना पुलिस द्वारा चिकनिया पंचायत में मनरेगा योजना में हुए लूट मामले में लगातार छापेमारी की जा रही है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी मनीष इंटरप्राइजेज के नंदू प्रसाद साह को भी कमार दुधानी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इससे पूर्व गुरुवार को इसी मामले में पंचायत सचिव चक्रधर मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जानकारी के अनुसार चिकनिया पंचायत के लखनपुर गांव में बकरी शेड, मुर्गी शेड और गाय शेड के निर्माण में भारी अनियमितता बरती गयी थी। तत्कालीन बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने 36 योजनाओं में लूट खसोट मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जामा प्रखंड अंतर्गत बेदिया, छैलापाथर और भटनिया पंचायत में भी मनरेगा योजना में लूट के कई मामले हैं। जिसमें तत्कालीन बीडीओ विवेक कुमार सुमन को भी आरोपी बनाया गया है।
Comments