सोशल मिडिया में नगर थाना का झंडोत्तोलन और सुरेश मुर्मू का ट्विट चर्चा में रहा
- Santhal Pargana Khabar
- Aug 15, 2021
- 1 min read
सोशल मिडिया में नगर थाना का झंडोत्तोलन और सुरेश मुर्मू का ट्विट चर्चा में रहा
दुमका. भाजपा के जामा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश सुरेश मुर्मू ने नगर थाना के झंडोत्तोलन की तस्वीर ट्वीट कर एक नया बस छेड़ दिया है.दरअसल नगर थाना में 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शहर के बुद्धिजीवियों को बुलाया गया था.जिसमें चेंबर ऑफ कॉमर्स के मोहम्मद शरीफ भी शामिल हुए झंडोत्तोलन के बाद सलामी देने के समय की एक तस्वीर जिसमे मोहम्मद शरीफ झंडे को सलामी नहीं दे रहे हैं को को भाजपा नेता ने ट्विट किया हैं और लिखा है “ जो लोग कहते हैं उनको देशभक्ति साबित करने की आवश्यकता नहीं है और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने से कभी नहीं चूकता.” उन्हों ने दुमका पुलिस को टेग करते हुए लिखा है “ ऐसे लोगों को आमंत्रित में क्यों किया जाता है जो राष्ट्रध्वज का सम्मान न करें तस्वीर को ज़ूम करके देखो लाल दाढ़ी वाले की हरकत ”

शुद्ध रूप से यह पॉलिटिकल ड्रामा है- राज वर्मा
वही इस मामले में उपराजधानी चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष राज वर्मा का कहना है कि मोहम्मद शरीफ लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं किसी व्यक्ति ने उन्हें आवाज दे दिया था जिसकी वजह से उनका ध्यान उधर चला गया और हाँथ हट गया. नहीं तो वह भी राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में सलामी दिए थे अगर ऐसा नहीं रहता तो चेंबर ऑफ कॉमर्स के ध्वजारोहण कार्यक्रम में उन्होंने राष्ट्रध्वज को सलामी दी है और उन्होंने इसकी तस्वीर भी जारी की है. साथ ही उन्होंने यह कहा राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर राजनीति नहीं होनी चाहिए शुद्ध रूप से यह पॉलिटिकल ड्रामा है
Commentaires