दुमका में आकाशी बिजली का कहर, गुहियाजोरी ओर रामगढ़ में गिरा बिजली
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 22
- 2 min read

लाइनमैन की भूमिका निभा रहे खिलाड़ी विशाल प्रकाश राय बुरी तरह से झुलसा
दुमका। सदर प्रखंड के गुहियाजोरी फुटबाल मैदान में 22 जून को फुटबैल मैच के दौरान अचानक वज्रपात होने से लाइनमैन की भूमिका निभा रहे खिलाड़ी विशाल प्रकाश राय बुरी तरह से झुलस गया। साथियों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया है। बाकी खिलाड़ी बाल बाल बच गए। मैदान में गांव की टीम के बीच मैच चल रहा था। दोपहर तीन बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई।इस दौरान लाइनमैन की भूमिका निभा रहा ढाका गांव का विशाल पीछे रह गया। अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और विशाल इसकी चपेट में आ गया और बेहोश हो गया। खिलाड़ी उसे लेकर सीधे अस्पताल पहुंचे। डाक्टर का कहना है कि युवक खतरे से बाहर है, लेकिन उसके सीने का कुछ हिस्सा जल गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है।

रामगढ़ के शंकरपुर में आसमानी बिजली के गिरने से महिला घायल
रामगढ़। 22 जून की सुबह लगभग 8 बजे रामगढ़ प्रखंड के भातुडिया बी पंचायत के शंकरपुर गांव में एक महिला आसमानी बिजली की चपेट में आकर घायल हो गई। घायल महिला की पहचान शंकरपुर निवासी अखिलेश्वर राय की पत्नी नुनावती देवी के रूप में हुई है। महिला अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित चापाकल पर पीने का पानी लाने के लिए गई थी। उसी वक्त चापाकल के पास अवस्थित पेड़ पर बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आकर महिला बुरी तरह से झुलस गई तथा बेहोश होकर वहीं गिर गई। उसके साथ आई पड़ोस की महिला ने जब उसे बेहोश होकर गिरते देख कर शोर मचाया। इसके बाद आस-पास के लोग घटनास्थल पर जुट गए तथा किराए की गाड़ी मंगा कर घायल महिला को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, दुमका भेजा। महिला बुरी तरह से सुलझ गई है लेकिन समय पर अस्पताल पहुंच जाने के कारण फिलहाल उसकी जान बच गई है।
Comments