दुमका में 26 अगस्त से शुरू होगा स्वर्गीय अशोक सिंह मेमोरियल गेम्स

दुमका. खेल दिवस के अवसर पर जिला खेलकूद संघ दुमका द्वारा दिनांक 26 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित होने वाले स्वर्गीय अशोक सिंह मेमोरियल गेम्स की तैयारी के लिए विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम दुमका में खेल पदाधिकारीयों एवं सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बैडमिंटन, कैरम, टेबलटेनिस, शतरंज, ताइक्वांडो कराटे, डेडलीफ्ट, बास्केटबॉल एवं तीरंदाजी स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा ।उमाशंकर चौबे द्वारा उपस्थित खेल संघ के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि संबंधित खेल के सदस्य आयोजन को की तैयारी समय पर पूरी कर ले। जिला खेल उत्सव का शुभारंभ 26 अगस्त को इंडोर स्टेडियम में सुबह 10 बजे किया जाना है। उक्त बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार सिंह, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे, विमल भूषण गुहा, निमाईकांत झा, शिशिर घोष, हैदर हुसैन, विकास चंद्र झा, मो अकबर , अंजनी शरण, मनी केशरी, आकाश मंडल, मनीष भारद्वाज, गौरव दारुका, घनश्याम प्रसाद साह, स्मिता आनंद, प्रदीप झा, जयराम शर्मा, उदयशंकर, सोनाधन हेंब्रम, एवं कई खिलाड़ी एवं सदस्य उपस्थित थे।
