top of page

अस्पताल से छूट्टी मिलने के बाद घायल सिमरन की मौत


दुमका। हंसडीहा थाना क्षेत्र में नोनीहाट के समीप रविवार की शाम सड़क हादसे में घायल सिमरन कुमारी (14 वर्ष) की रविवार की देर रात इलाज के क्रम में दुमका मेडिकल कालेज अस्पताल में मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। किशोरी नगर थाना क्षेत्र के शिवपहाड़ मोहल्ले की रहने वाली थी। रविवार को सिमरन अपने भाई राहुल चौधरी और मां वंदना देवी के साथ बाइक से अपने गांव बौंसी थाना क्षेत्र के गोकुल गांव जा रही थी। नोनीहाट के समीप बाइक असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। शाम को तीनों को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सिमरन इलाज के बाद ठीक हो गई। रात में उसने मोबाइल पर रिश्तेदारों से बात की, लेकिन फिर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। सोमवार की सुबह मौत की खबर मिलने पर नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक जनार्दन महतो अस्पताल पहुंचे और परिजन का बयान लेकर मामला दर्ज किया। मां और भाई का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दो बाइक की टक्कर एक युवक की मौत दूसरा घायल

शिकारीपाड़ा । दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के भूटकांदर गांव में तेज रफ्तार से आमने-सामने आ रही दो बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई। जिसने एक बाइक पर सवार एक युवक अभेस हांसदा (26 वर्ष) की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि मानवेतर टुडू ( 32 वर्ष) को आंशिक रूप से घायल हुआ है। इधर दूसरा बाइक सवार अपनी बाइक लेकर सीधे फरार हो गया। हम आपको बता दें कि मृतक अभैस हांसदा और मानवेल टुडू पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के खाखसा बुरूडीह गांव के रहने वाला हैं और वह अपने एक रिश्तेदार के घर शिकारीपाड़ा के झिकरा आए थे लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजने की तैयारी कर रही है।


156 views0 comments
Post: Blog2 Post
bottom of page