दुमका। भाजपा विधायक दल के नेता रोहंगिया मुसलमानों को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मराण्डी ने कहा है कि बंगलादेशी घुसपैठियों का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले की जांच होनी चाहिये। यदि वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार इसपर जांच और कार्रवाई नहीं करती है तो जिस तरह से अभी कश्मीर से रोहंगिया मुसलमानों को भगाया जा रहा है, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ऐसे घुसपैठियों को यहां से निकाल बाहर किया जायेगा।
बाबूलाल ने कहा कि बड़ी तादाद में बंगलादशी घुसपैठी संथाल परगना में रह रहे हैं। दुमका जिले के तालझारी प्रखण्ड में ऐसे बंगलादेशी घुसपैठियों का जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है। एक सुनियोजित तरीके से उन्हें भारत की नागरिकता देने का प्रयास किया जा रहा है। चंकि प्रदेश में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार चल रही है तो उनको लगता है कि यह सरकार उनकी संरक्षक है इसलिए वह यहां के नागरिक बनने का प्रयास कर रहे हैं। हम सरकार से कहेंगे कि इसकी वह जांच करवाये। नहीं तो सरकारें आती और जाती रहती है। जब प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी तब जिस तरह अभी कश्मीर से रोहिग्या मुसालमानों को चुन-चुन कर भगाया जा रहा है वैसै ही यदि बंगलादेशी घुसपैठी यहां घर-द्वार बनाकर रहे रहे होंगे तो भी उन्हें खोजकर रिफ्यूजी सेंटर में रख दिया जायेगा या फिर देश के बाहर कर दिया जायेगा।
Comments