सड़क हादसे में पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 7
- 1 min read

दुमका। दुमका सिउड़ी मुख्य पथ के मसानजोड़ थाना क्षेत्र के जीतपुर के पास कार एवं स्कूटी के आमने-सामने की टक्कर में स्कूटी सवार पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए। बेनीलाल सोरेन अपनी पत्नी के साथ अपने घर टोंगरा थाना क्षेत्र के तातलोई जा रहे था कि मसानजोड़ की और से तेज रफ्तार से आ रही कार से भीडंत हो गया जिससे दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं कार भी पलट गई कार पं0बंगाल से आ रही थी कार में चार लोग सवार थे सभी को आंशिक रूप से चोट लगी है। मसानजोड़ थाना प्रभारी सीडी दास को सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटनास्थल पहूचकर सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है एवं दोनों वाहनों को जप्त कर मामले की जांच कर रहे हैं।
Comments