दुमका। फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में एनजीओ के तहत सफाई संवेदक का कार्य करने वाला पंकज यादव शादी की नीयत से जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्स को लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पंकज बिरसा सिक्युरिटी एजेंसी के लिए सफाई संवेदक का कार्य करता है। एनजीओ ने अनुबंध पर जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने के लिए एक एएनएम का नियुक्ति की थी। दो माह पहले पंकज नर्स को लेकर कहीं चला गया। बीस दिन तक युवती के परिजनों ने उसका इंतजार किया लेकिन वापस नहीं लौटने पर जामा थाना में शिकायत की। मामला सदर अस्पताल से जुड़ा रहने की वजह से मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पहले अनुसंधान किया। जांच में पता चला कि पंकज युवती से मोबाइल पर बात किया करता था।
युवती के घरवालों ने पंकज पर ही शंका व्यक्त की थी। पुलिस ने जब मोबाइल लोकेशन को खंगाला तो पता चला कि पंकज युवती के साथ एक होटल में भी ठहरा था। तीन दिन पहले पुलिस ने सुपरवाइजर को पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन थाना आने के बाद वह चुपचाप निकल गया। इधर एनजीओ के संचालक एनके सिंह का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पंकज को काम से निकाल दिया गया है। थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि पंकज के खिलाफ शादी की नीयत से अपहरण करने व गलत तरीके से युवती को ले जाने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
Comments