दुमका । हिंदू क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश गंधर्व को गिरफ्तार करने की खबर आ रही है । प्रकाश गंधर्व की गिरफ्तारी नगर थाना किसी मामले में हुई है । सूत्रों की माने तो नगर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा के समय विजयदशमी के दिन उनके खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ था । उनके ऊपर दुमका हटिया से पशु खरीद के ले जा रहे हैं पशु व्यवसायियों के साथ मारपीट और छिनतई का आरोप था।
हिंदू क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश गंधर्व गिरफ्तार
Updated: Jan 13, 2022
Opmerkingen