top of page

केबीसी-13 के पहले कंटेस्टेंट होंगे झारखण्ड के ज्ञानराज शर्मा


रांची से 16 किलोमीटर दूर नगड़ी गांव के रहने वाले ज्ञान राज शर्मा 23 अगस्त से सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी)-13 के पहले कंटेस्टेंट होंगे।

बता दें कि ज्ञानराज शर्मा पेशे से शिक्षक होने के साथ साथ एक साइंटिस्ट भी हैं. नगड़ी के एक छोटे से स्कूल में बच्चे को शिक्षित करने के साथ साथ उन्हें रोबोटिक्स और ड्रोन बनाने का भी प्रशिक्षण देते है. ज्ञानराज का सपना है कि झारखंड के छात्रों की भी इसरो में भागीदारी बढ़े. इसलिए वे बच्चों को नए नए तरीके से शिक्षित करते हैं।



129 views0 comments

Yorumlar


Post: Blog2 Post
bottom of page