
दुमका. जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने बाली घटना घटी है। जहां एक 25 वर्षीय युवक ने सम्बन्धों को ताक पर रख कर अपनी 70 वर्षी नानी को हवस का शिकार बनाया. दरअसल दुमका नगर थाना क्षेत्र के एलआईसी कॉलोनी में रहने बाला सुकेन पाल का नानी घर टोंगडा थाना क्षेत्र पड़ता है. ओर वह एलआईसी में साइकिल रिपेरिंग का दुकान चलाता है. बुधवार को वह टोंगरा अपने नानी घर गया हुआ था. वही नानी को अकेला देख उसने इस घिर्णित घटना को अंजाम दिया. गरुवार को वृद्ध महिला का इलाज दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इस्थिति नाजुक बताई जा रही है. आरोपी युवक को भी जांच के लिए हॉस्पिटल लाया गया है.


Comments