दुमका। राज्यपाल रमेश बैस ने रविवार को झारखण्ड की उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडारोहण किये । उन्हों ने अपने संबोधन में कहा कि
झारखंड राज्य की खुशहाली के लिए यहां के लोगों के कल्याण के लिए तथा राज्य को विकसित राज्य बनाने के लिए हमे एकजुट होकर सच्चे मन से प्रयास करने का संकल्प लेना होगा। राज्यपाल श्री बैस ने कहा कि राज्यहित में हमे अपने सामाजिक राजनीतिक मतभेद भुलाकर झारखंड राज्य के लिए एक बेहतर माहौल तैयार करना होगा, ताकि हर चेहरे पर मुस्कान लाने में हम सफल हो सके।
दुमका के स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में झंडोतोलन करने और राष्ट्रीय ध्वज की सलामी लेने के बाद राज्यपाल रमेश बैस ने अपने अभिभाषण में राज्य सरकार के उपलब्धियों को गिनाया और राज्य में सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओ की प्रगति पर चर्चा की। राज्यपाल श्री बैस पुलिस लाइन मैदान में सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर पहुँचे और 8 बजकर 55 मिनट पर परेड का निरीक्षण किया। ठीक 9 बजे राज्यपाल ने झंडोतोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज की सलामी ली। इस दौरान राज्यपाल ने मिली जुली परेड गारद की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होने पूरे राज्यवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनायें दी। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर काफी एहतियात बरती गयी थी। राज्यपाल ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना महामारी की चुनौतियों से जूझ रहा है। हमारा देश व राज्य भी इससे अछूता नहीं है।
राज्यपाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं अपने अभिभाषण के बाद स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन और कोरोना वारियर्स के रूप में डॉक्टर्स, एएनएम एवं सफाईकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
コメント