गुड न्यूज : दुमका में बनेगा चिड़ियाघर
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Aug 3, 2025
- 1 min read

गिरिडीह में भी चिड़ियाघर का प्रस्ताव और लातेहार में होगी टाइगर सफारी
दुमका। झारखंड सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. इनमें दुमका एवं गिरिडीह जिले में चिड़ियाघर के निर्माण और लातेहार जिले के पुतवागढ़ संरक्षित वन क्षेत्र में टाइगर सफारी की स्थापना शामिल है. इन परियोजनाओं से न केवल राज्य के वन्यजीवों को संरक्षण मिलेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी. पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

हिजला पश्चिमी वन क्षेत्र में बनेगा चिड़ियाघर
दुमका : हिजला पश्चिमी वन क्षेत्र अंतर्गत कुल 116.35 हेक्टेयर वन भूमि में चिड़ियाघर का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी.
चिड़ियाघर और टाइगर सफारी की क्या होगी खासियत
गिरिडीह : विभिन्न मौजाओं में कुल 396.22 हेक्टेयर भूमि में चिड़ियाघर के निर्माण को मंजूरी दी गई है. इससे न केवल राज्य के वन्यजीवों को संरक्षण मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.

लातेहार के 150 हेक्टेयर में बनेगा टाईगर सफारी
लातेहार : पुतवागढ़ क्षेत्र में 150 हेक्टेयर में टाइगर सफारी की स्थापना की स्वीकृति दी गई है।. यह टाइगर सफारी न केवल मनोरंजन के लिए होगी, बल्कि पर्यटन के जरिए क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन का जरिया बनेगी.








Comments