दुमका। सरैयाहाट पुलिस ने शुक्रवार को नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के मामलें में मामला दर्ज होने के महज कुछ ही घण्टे बाद आरोपी के पास से लड़की को बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के सरवाधाम निवासी श्रीमिस्त्री ने थाना में लिखित शिकायत करते हुए बताया की उसकी सोलह वर्षीय पुत्री बीते रात शौच के लिए घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। उसकी बेटी से बाबुडीह गाँव का एक लड़का फुरकान अंसारी बराबर बातचीत करता था और उसने ही उसकी बेटी को भगा लिया है। शिकायत के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को धर दबोचा। साथ ही नाबालिग को भी बरामद कर लिया। थाना प्रभारी अनुज यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम बनाकर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आरोपी का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है वो 2019 में लूटकांड में जेल जा चुका है।
Comments