गोली चलाने और मारपीट के आरोप में अशोक हेम्ब्रम को लिया गया हिरासत में
दुमका। जिला के मुफस्सिल थाना के सरुवा स्थित एक लाइन होटल में गुरुवार की देर रात दो पक्षों के बीच मारपीट ओर गोली चलने का मामला सामने आया है । घटना देर रात 1: 30 बजे का बताया जा रहा है । शुक्रवार की सुबह इस बाबत पूछे जाने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात 1:30 बजे के आसपास उत्तम मंडल द्वारा होटल में मारपीट और गोली चलने की सूचना दी गई थी । सूचना पर पहुंची पुलिस को उसने 5 गोली का खोखा भी सौंपा ओर बताया कि अशोक हेम्ब्रम ओर सहयोगी होटल में आकर मारपीट किये है साथ ही गोली भी चलाने लगे । उसने बताया कि 5 राउंड गोली अशोक हेम्ब्रम ओर उनके सहयोगी के द्वारा चलाया गया है। इस घटना में एक युवक घायल भी है । मामले में पुलिस द्वारा अशोक हेंब्रम सहित चार लोगों को घटना स्थल से ही हिरासत में लिया गया है । थाना प्रभारी का कहना है कि मारपीट की घटना घटी है लेकिन गोली चलने के मामले की जांच की जा रही है ।
उत्तम मंडल ने पुलिस को होटल में चले गोली के निशान को भी दिखाया । गोली का निशान होटल के फ्रिज पर और फर्श पर बताया जा रहा है । घायल व्यक्ति का सदर अस्पताल फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है ।
Kommentare