
भाजपा दुमका सदर मंडल कार्यसमिति की बैठक बुधवार भाजपा कार्यालय यामाहा शोरूम के बगल में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुधीर मंडल ने की वही, मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी पहुंची. बैठक का आयोजन पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए संगठनात्मक चर्चा की गई साथ ही बूथ कमिटी एवम पन्ना प्रमुख के निर्माण पर विशेष जोर दिया गया.

पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता को यह जरूरत है कि वह ग्रामीण क्षेत्र में घूम घूम कर, घर घर जाकर सरकार की वादाखिलाफी से लोगों को अवगत कराएं. यहां की भोली भाली जनता को यह बताएं कि मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन ने कैसे गलत तरीके से अपना विकास किया अपने विधायक भाई का विकास किया. आज न्यायालय और चुनाव आयोग क्यों उनसे सवाल पूछ रही है. उन्होंने कहा कि इन दोनों भाइयों की भ्रष्टाचार की कहानी प्रत्येक आदमी तक पहुंचना है.



Comments