पशु तस्करी में पांच तस्कर एवं छह चालक को जेल

दुमका। ग्रामीणों के सहयोग से तस्करी को ले जाते पकड़े गए छह ट्रक एवं 104 अवैध मवेशी बरामदगी के मामले में गुरुवार की देर रात सहायक अवर निरीक्षक लीलाधर सिंह ने अपने बयान पर पशु व्यापारी, ट्रक मालिक एवं चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। शुक्रवार को पुलिस ने पांच व्यापारी व छह चालक को जेल भेज दिया। वहीं जब्त मवेशियों को दुमका के एक डेयरी फार्म में जिम्मेनामा पर रखा गया है। जेल भेजे गए आरोपितों में पश्चिम बंगाल के पूर्वी बघ्र्द्धमान जिले के माधवडीह थाना अंतर्गत विजयपुर का हृदय चंद्र घोष, आदमपुर गांव का पूनम घोष, रंजीत खरोड़, कुसाड़ा का आशीष घोष व पश्चिम बंगाल के हुबली जिला का श्रीरामपुर निवासी ब्रजेश यादव और ट्रक चालक बिहार के पटना जिला के बख्तियारपुर निवासी नुनू कुमार सिंह, मुकेश राय एवं परमानंद पासवान, समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी निवासी मो. साबिर, नालंदा जिला बिहारशरीफ का बुधन पासवान एवं मुज्जफफरपुर के बेदौस गांव का दीपक कुमार शामिल है।
