सरसडंगाल एसबीआई के पूर्व शाखा प्रबंधक पर एफआईआर वर्तमान ब्रांच मैनेजर ने कराया मामला दर्ज
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 2
- 1 min read

दुमका। जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड स्थित सरसडंगाल एसबीआई के पूर्व शाखा प्रबंधक मनोज कुमार के खिलाफ वर्तमान शाखा प्रबंधक राम प्रवेश मोची ने एफआईआर दर्ज कराया है। मनोज कुमार पर यह आरोप है कि उन्होंने 2020 में जब वह सरसडंगाल एसबीआई के शाखा प्रबंधक थे उस वक्त बैंक से 20 लाख रुपए लोन निकाला था और उसमें गारंटी के तौर पर 06 लाख के फिक्स्ड डिपॉजिट का पेपर जमा किया था। बाद में मनोज कुमार ने वह 06 लख रुपए के फिक्स्ड डिपॉजिट की निकासी कर ली और लोन का भी 20 लाख रुपया जमा नहीं किया। इस फर्जीवाड़े को लेकर वर्तमान शाखा प्रबंधक राम प्रवेश मोची ने शिकारीपाड़ा थाना में लिखित आवेदन दिया है। इसपर कांड संख्या 69/25 दर्ज किया गया है जिसमें धारा 316 (5) और 318 (2) बीएनएस अंकित किया गया है। इस पूरे मामले पर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा में कहा कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Comments