जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट – चार लोग घायल
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 29
- 1 min read

दुमका। गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच भीषण मारपीट हो गई। इस संघर्ष में दो महिलाओं सहित कुल चार लोग घायल हो गए हैं।
घटना के बाद घायलों को ग्रामीणों की मदद से गोपीकांदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) रेफर किया गया।

घायलों की पहचान:
1. भुनेश्वर हांसदा (55) – सिर में गंभीर चोट
2. मानसिंह हांसदा (50) – सिर में गंभीर चोट
3. माइनो हांसदा (60) – हाथ और सिर में चोट
4. बाले मुर्मू (60) – हाथ और सिर में चोट
घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

थाना प्रभारी का बयान:
गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने बताया कि,
“घटना की सूचना मिली है कि रामगढ़ गांव में जमीन विवाद के कारण मारपीट हुई है, जिसमें चार लोग घायल हुए हैं। अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।”








Comments