अवैध संबंध बनाते धराया तीन बच्चों का पिता,भरदम पिटाई करने के बाद युवती से करा दी शादी
- Santhal Pargana Khabar
- Aug 18, 2021
- 1 min read

दुमका । रानीश्वर प्रखंड के वृन्दावनी पंचायत के डंगालपाड़ा गांव में तीन बच्चे के पिता एक अनुसूचित जनजाति युवती से अवैध सबंध में पकड़े जाने के कारण जमकर धुनाई हुई एवं सादी करना पड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति का नाम सिराजुद्दीन अंसारी है। गांव के समीप के ही एक गांव में युवती रहती है। बीते कई वर्षों से दोनो प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार रात को युवती के घर मे सिराजुद्दीन घुसा हुआ था। गांव वालों को भनक लगते ही ग्रामीणों ने घर को घेर लिया एवं व्यक्ति को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दिया। दोनो को बांध कर रखा था। अंतिम में देर रात को युवती के मांग में सिंदूर भरवा कर सादी दे दिया है। सिराजुद्दीन पहले से शादीसुदा है। उम्र लगभग 40 वर्ष है। एवं तीन बच्चे का पिता है। यह घटना प्रखंड क्षेत्र में सनसनी खेस बना हुआ है।


コメント