पाकुड़ में 7100 रुपए के जाली नोट बरामद
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 19
- 1 min read

पाकुड़ का बादशाह खान, गोड्डा का दीपक पंडित और चमकलाल पंडित गिरफ्तार
पाकुड़ पुलिस ने नोट छापने और खपाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसपी निधि द्विवेदी ने 19 जुलाई को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकुड़िया थाना क्षेत्र में जाली नोट का गिरोह सक्रिय है। इसके बाद थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सन्नी सुप्रभात, पप्पू कुमार और एम साहा को शामिल किया गया। छापेमारी में पाकुड़िया थाना के राज पोखर निवासी बादशाह खान, गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के धमनी निवासी दीपक पंडित और चमकलाल पंडित को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 7100 रुपए के जाली नोट बरामद किए गए। साथ ही जाली नोट छापने में इस्तेमाल होने वाला प्रिंटर, सादा पेपर और अन्य उपकरण भी मिले। पुलिस ने दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल भी जब्त किए।

बादशाह खान की पत्नी भी इस गिरोह की सदस्य
एसपी ने बताया कि बादशाह खान की पत्नी भी इस गिरोह की सदस्य थी। उसे 29 जून को जाली नोट खपाने के दौरान गिरफ्तार किया गया था। उस पर नगर थाने में मामला दर्ज है। डीएसपी के अनुसार, ये लोग हाट और बाजार में घूम-घूमकर जाली नोट खपाते थे। पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस मामले को लेकर पाकुड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।









Comments