top of page

नही रही दुमका की बेटी अंकिता, एकतरफा प्यार में जिंदा जला दिया था एक हेवन ने उसे



दुमका. जिले के नगर थाना क्षेत्र की जरूवाडीह निवासी अंकिता कुमारी का रांची में मौत हो गया. दरअसल उसे मंगलबार के दिन एक मनचले युवक ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया था । इस घटना से 12 वीं में पढ़ने वाली छात्रा अंकिता कुमारी का सिर्फ यही गलती था कि उसने उस एक के प्यार को ठुकरा दिया था उससे बात करने से इनकार कर दी थी. इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गई थी. अंकिता को बेहतर इलाज हेतु रिम्स रांची में भर्ती कराया गया था जहा उसकी इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी । दुमका में उसके परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है ।



 
 
 

1件のコメント


Vinay Kumar
Vinay Kumar
2022年8月28日

Ankita singh/Dumka/Jaruwahdih-जिसने ऐसा किया उसे क्या सजा मिलेगा कुछ दिन बाद वो अपराधी फिर से बाहर आ जायेगा ऐसे करने वालों को एक ही सजा मिलनी चाहिए वो भी फांसी क्यों की जिसकी बेटी गई वो ही दर्द को महसूस कर सकता है। न्याय यही बतलाता है की फांसी ही होना चाहिए तभी समाज में एसे घिनोने काम को अंजाम न दिया जा सकें। और समाज में डर बना रहें कानून व्यवस्था का। ताकी कोई भी जाति धर्म का व्यक्ति ऐसे न करें हम सभी को समाज में मिलकर रहना चाहिए न कि ऐसा कर के महोल को खराब करना चाहिए इसलिए सजा फांसी ही होना चाहिए मेरा न्याय व्यवस्था से यही प्रार्थना है। अंकिता बहन को विनम्र श्रद्धांजलि भगवान…

いいね!
Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page