top of page

नही रही दुमका की बेटी अंकिता, एकतरफा प्यार में जिंदा जला दिया था एक हेवन ने उसे



दुमका. जिले के नगर थाना क्षेत्र की जरूवाडीह निवासी अंकिता कुमारी का रांची में मौत हो गया. दरअसल उसे मंगलबार के दिन एक मनचले युवक ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया था । इस घटना से 12 वीं में पढ़ने वाली छात्रा अंकिता कुमारी का सिर्फ यही गलती था कि उसने उस एक के प्यार को ठुकरा दिया था उससे बात करने से इनकार कर दी थी. इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गई थी. अंकिता को बेहतर इलाज हेतु रिम्स रांची में भर्ती कराया गया था जहा उसकी इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी । दुमका में उसके परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है ।



8,093 views1 comment
Post: Blog2 Post
bottom of page