top of page
Writer's pictureSanthal Pargana Khabar

दुमका पुलिस ने चावल लदा ट्रक लूट कांड का किया उद्भेदन



ट्रक मालिक और चालक गिरफ्तार


दुमका । 28 जुलाई की रात दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्ता बाड़ी चौक के समीप चावल लोड ट्रक लूट का मामला सामने आया था। इस बाबत ट्रक के चालक ने 29 जुलाई को शिकारीपाड़ा थाना में मामला भी दर्ज कराया था। आज पुलिस ने चावल लोड ट्रक लूट कांड मामले का बड़ा ही रोचक उद्भेदन किया है । दरअसल ट्रक के मालिक ने ही ट्रक की लूट की बनाई थी । फिलहाल चालक राहुल कुमार और ट्रक मालिक मणि कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । शिकारीपाड़ा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि ट्रक मालिक द्वारा लूट कांड की साजिश रची गई थी। ट्रक मालिक के कहने पर चालक ने बांका में चावल लोड करने के बाद पश्चिम बंगाल जाने के बजाए भागलपुर के रास्ते सुल्तानगंज पहुंच गया जहां राधा इंटरप्राइजेज को चावल बेचकर ट्रक को जमुई के एक गैरेज में बनने के लिए छोड़ दिया था। पुलिस ने जमुई से ट्रक जबकि सुल्तानगंज से चावल बरामद कर लिया वैसे 435 बोरी चावल में से मात्र 255 बोरी चावल ही बरामद हो पाया। पुलिस को शुरू से ही यह मामला संदिग्ध लग रहा था।



92 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page