
दुमका । नीरज चौपड़ा के गोल्ड जितने की खुशी के साथ ही उपराजधानी के लोगो के लिए एक ओर खुशी की बात है । उपराजधानी कोरोना मुक्त हो गया है । गुपचुप बाले एक व्येक्ति के पोजेटिव होने के बाद शहर में कोविड़ को लेकर फिर से डर का माहौल बना था । लेकिन आज अंतिम कोरोना पोजेटिव व्येक्ति कोरोना मुक्त हो गया ।
जिले में अब तक 47 व्येक्ति की मौत हो गयी है । कोरोना का दुशारा लहर जिले में कहर बन कर आया था एक ऐसा भी कला समय आया था जब शहर के शमशान घाट विजय पुर में लाश जलाने के लिए लाइन लग गयी थी ।
वही दुमका उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि टीका अवश्य लें। यह टीका कोविड से बचने का मात्र एक उपाय है। टीका हमारे लिए सुरक्षा कवच की तरह रक्षा करेगा। आप सभी लोग अफवाहों से दूर रहें। अफवाह फैला रहे व्यक्तियों को भी जागरूक करने का कार्य करें। घर से जब भी निकले मास्क अवश्य लगाए व सामाजिक दूरी का पालन करें।
コメント