17 जुलाई को घर से कोचिंग के बहाने निकली थी
दुमका । जुलाई को शहर के बंदरजोड़ी मुहल्ले से अपहृत होमगार्ड की किशोर बेटी को नगर थाना की पुलिस ने गुरूवार की रात बिहार के बांका जिले से बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहरण के आरोप में उसके साथ पकड़ाए 20 साल के विनय कुमार सिंह को धर दबोचा। युवक को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। शुक्रवार को नगर थाना में जानकारी देते हुए एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि 17 जुलाई को किशोरी घर में मां को कंप्यूटर क्लास जाने की बात कहकर निकली। उसने मौसी को फोन कर बताया कि वह पूरी तरह से सुरक्षित है। दूसरे दिन भाई को भी फोन कर यही बात दोहराई। अज्ञात पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि युवक ने कई बार ऐप के माध्यम से परिवार वालों को फोन किया। ऐप की वजह से यह पता नहीं चल सका कि फोन कहां से किया जा रहा है। पुलिस लगातार अपना काम कर रही थी। इस बीच पता चला कि किशोरी बांका में रह रही है। घर का लोकेशन कर पता कर छापेमारी की गई तो विनय के घर से किशोरी को बरामद किया गया। विनय ही किशोरी को लेकर आया था और बहन के घर छोड़ दिया था। बताया कि दोनों के विवाह करने जैसी बात सामने नहीं आई है। युवक को किशोरी के अपहरण में जेल भेज दिया गया है। मौके पर सहायक अवर निरीक्षक श्वेेता कुमारी व निरीक्षक देवव्रत पोददार मौजूद थे।
Comments