top of page

दुमका में खलासी समेत चावल लदा ट्रक ले कर भागे अपराधी

दुमका । शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार रात चार पहिया वाहन सवार अपराधियों ने चालक को बंधक बनाकर बिहार के बांका से पश्चिम बंगाल के मोहम्मद बाजार जा रहा चावल लदे ट्रक ही उड़ा लिया। घटना के बाद पुलिस चालक को साथ लेकर अपराधियों की तलाश में जुटी है। गुरूवार देर शाम तक मामला द र्ज नहीं हो सका था। जानकारी के मुताबिक बांका निवासी चालक बुधवार को चावल लेकर पश्चिम बंगाल के लिए चला। चालक रात दो बजे के करीब पत्ताबाड़ी से पहले काठीजोरिया तक पहुंचा था तभी चार पाहिया वाहन से पीछा कर रहे अपराधियों ने ओवरटेक कर अपने वाहन को ट्रक के आगे खड़ा कर दिया और हथियार दिखाकर चालक को रोकने पर मजबूर किया। ट्रक के रुकते ही एक अपराधियों ने चालक को बंधक बनाया जबकि खलासी ट्रक में ही बैठा रहा। एक अपराधी गाड़ी में चढ़ गया। शिकारीपाड़ा थाने से कुछ दूर चालक को वाहन से उतारकर सभी अपराधी ट्रक लेकर पश्चिम बंगाल की ओर भाग निकले। रात को ही चालक से सूचना मिलने पर बांका निवासी गाड़ी मालिक मनी कुमार मौके पर पहुंचे और दोपहर को चालक को लेकर सीधे थाना गए। मालिक का कहना है कि अपराधी खलासी को भी साथ ले गए हैं। थाना प्रभारी सुशील कुमार, चालक व खलासी के अलावा तकनीकी टीम को साथ लेकर ट्रक को बरामद करने का प्रयास कर रहे हैं। एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी का कहना है कि चालक लूट की बात बता रहा है लेकिन पुलिस को इस पर संदेह है।



221 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page