top of page
Writer's pictureSanthal Pargana Khabar

दुमका में संपत्ति के लिये भतीजे ने कर दी चाचा की हत्या

Updated: Jul 30, 2021



दुमका । जामा थाना क्षेत्र के भैरोपुर पंचायत के कालीपुर रांगा गांव में बुधवार की देर शाम एक 60 वर्षीय अधेड़ की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। देर रात जामा थाना पुलिस को हत्या की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मृतक अनुक हांसदा की पत्नी एलबिना बेसरा के बयान पर आरोपी सुरेश हांसदा को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी को भी जेल भेज दिया गया है। मृतक की पत्नी एलबीना बास्की ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि बुधवार को वह अपने मायके जामा थाना क्षेत्र के रांगा चुण्डडोभा गयी थी। रात करीब 8 बजे गांव की डीलर सलोनी बास्की ने उसे फोन पर बताया कि उसके पति के साथ सुरेश हांसदा ने मारपीट किया और जान से मार दिया है। सूचना मिलते ही वह अपने गांव पहुंची तो देखा कि उसका पति घर के पास पीसीसी गली में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है और गांव के कुछ लोग बैठे हुए हैं। उन्होंने बताया कि सुरेश हांसदा मृतक चाचा के साथ पहले कई बार झगड़ा मारपीट कर चुका था। कहता था कि तुमको जान से मार कर तुम्हारा सारा संपत्ति हड़प लेंगे क्योंकि अनुक हांसदा को संतान नहीं था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बुधवार के शाम को भी दोनों के बीच गाली गलौज मारपीट हुई थी। जामा थाना पुलिस द्वारा कांड संख्या 85/21 के तहत भादवि की धारा 302 में मामला दर्ज कर लिया है और हत्या के आरोपी भतीजा सुरेश हांसदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक अनुक हांसदा शिव भक्त था। उसने टेपरा नदी के किनारे शिव मंदिर का निर्माण भी कराया था। और प्रतिदिन मंदिर में पूजा करता था। वह जड़ी बूटी का दवा भी लोगों को देता था। दूर दूर से लोग उसके पास दवा लेने आते थे।





408 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page